12वीं के बाद करियर
12वीं के बाद करियर हेलो दोस्तों स्वागत है आपका अपने ब्लॉग HindiTops में , जिसमे आपको एजुकेशन , Android टिप्स & ट्रिक्स, हेल्थ, न्यूज़, whatsapp स्टेटस और भी बहुत कुछ जानकारी हिंदी में उपलब्ध है अगर आपको हिंदी में top आर्टिकल और जानकारी चाहते है तो आप मेरे Blog को subscribe कर सकते है जिससे की कोई भी नयी पोस्ट आपसे Miss ना हो।
आज हम बात करने वाले है 12वीं के बाद करियर से releted सारे सवालो के बारे में जिससे आपको करियर सिलेक्शन के releted सभी प्रकार की शंकाये दूर हो सके। 12वीं के बाद में करियर choose करना बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है अगर यहाँ गलती कर दी तो इसका खामियाजा आपको आगे चलकर भुगतना पड़ेगा . क्योकि ग्रेजुशन के बाद में करियर बदलना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए जल्दबाजी न करे आराम से सभी field के बारे में जानकारी हासिल करे और फिर उसमे से जो आपको पसंद आये उसमे आगे आपकी ग्रेजुशन complete करे। तो आइये शुरू करते है।
INDEX :-
- 12वीं आर्ट्स के बाद करियर
- 12वीं साइंस के बाद करियर
- 12वीं कॉमर्स के बाद करियर
12वीं आर्ट्स के बाद करियर
आर्ट्स में बहुत सारे subject होने के कारण छात्रों को रूचि आर्ट्स प्रति बहुत तेजी से बड़ी है। और इतने सरे सब्जेक्ट होने के कारण छात्र आसानी से सब्जेक्ट पसंद करके करियर में आगे बढ़ सकते है।
इसमें आप बहूत ज्यादा ब्रांचेज होती है जैसे की :- रिसर्च, हिस्ट्री, वकालत, govt jobs, पत्रकारिता, फैशन डिजाइनिंग, इंटेरियर डिजाइनिंग, ज्वैलरी डिजाइनिंग, फिल्म मेकिंग, साइकोलॉजी, म्यूजिक, नृत्यकला, फोटोग्राफी इत्यादि छात्र इनमें से किसी भी क्षेत्र आप hardwork करके आगे बढ़ सकते है।
12वीं साइंस के बाद करियर
आज के दौर में साइंस का प्रचलन बहुत तेज speed से बढ़ रहा है है। और doctors और engineer बनने के लिए सभी में बहुत ज्यादा compitition देखने को मिल रहा है। साइंस में बहुत में मुख्य रूप से दो branches होती है
इंजीनियरिंग :- इस फील्ड में बहुत ज्यादा hardwork की जरुरत पड़ती है, इसके लिए छात्र को 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट का होना कम्प्लसरी हैं, इसके लिए हर साल एंट्रेस एग्जाम भी होते है जिसमे से सबसे मैं JEE (जॉइंट एंट्रेस एग्जाम) है जो की सीबीएसई कंडक्ट करती है। जिसे क्वालीफाई करने के बाद कॉलेज अलॉट होता हैं। इसमें छात्र को बहुत सारी ब्रांचेज मिलती है. जिसमे से choose करके आगे की पढाई करते हैं।
-
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
-
-
-
-
इसके अलावा अगर student entress test पास नहीं कर पाता हैं या engineer बनने का इच्छुक नहीं है। तो वो graduation भी कर सकता है और research या टीचिंग जैसे फील्ड में भी आगे जा सकता है।
मेडिकल:- हमारे bharat देश में आज भी doctors की बहुत कमी है। इसे लिए छात्र को 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से पास होना कम्पल्सरी हैं इसके लिए भी एंट्रेस एग्जाम होती हैं जिसमे सबसे मुख्य परीक्षा हैं NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम टेस्ट ) जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंडक्ट करवाती हैं। जिसे क्वालीफाई करना होता हैं इसके बाद mbbs कोर्स में एडमिशन होता है।
इसके अलावा अगर student नीट का एंट्रेस एग्जाम clear नहीं कर पाता है तो और भी बहुत options होते है जैसे मेडिकल और नॉन मेडिकल। उनमे जा सकते हैं जो की क्रमशः है :-दन्त चिकित्सा ,फार्मेसी ,वेटेनरी etc
बीएससी फिजिक्स, बीएससी केमिस्ट्री, बीएससी बायो etc . इनके द्वारा आप teaching एंड research के क्षेत्र में भी जा सकते है
12वीं कॉमर्स के बाद करियर :-
commerce वाले students की पहली पसंद CA (chartered accountant) होती है। इसके अंतर्गत कंपनी के financial matter से related और उनकी report तैयार करना और उनकी financial transaction आदि से संबधित studies की जाती है तत्पश्चात आप CA बन सकते है। इसके अलावा आप other graduation courses भी कर सकते है। जैसे :- BBA, MBA, B Com, LLB, Economics, CS, etc.
then आप Teaching, Research, banker, CA etc. आदि में सुनहरे मोके है।
conclusion:- अगर आपको ये आर्टिकल 12वीं के बाद करियर पसंद आया हो तो आप मेरे BLOG को subscribe कर सकते है जिससे आपको latest अपडेट मिलती रहे। और अगर आपके पास इस post को और बेहतर बनाने के लिए कोई सुझाव या को सवाल है तो comment box में जरूर लिखे।
|