Top 5 Way To Earn Online | 100% Genuine | How To Earn Money Online in Hindi

Top 5 Way To Earn Online | 100% Genuine | How To Earn Money Online in Hindi

How To Earn Money Online in Hindi नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मेरे Blog की New Post में, दोस्तों आज हम बात करने वाले है Top 5 Way to Earn Online जी हाँ दोस्तों आज मैं 5 ऐसे Genuine तरीके बताने वाला हूँ जिनसे आप घर बैठे Online Earning कर पाओगे दोस्तों आज का समय बहुत Digital हो गया है। और बहुत से लोग घर बैठे बहुत अच्छा खासा कमा भी रहे है। तो आप भी कमा सकते हो। आप कोई Student हो, House Wife हो या कोई Job करते हो। आप Part Time या Full Time जैसे भी करना चाहते हो।

तो ये Article आपके लिए बहुत ही काम का है  इस Complete Read कीजिये। और अपने अपने Friends को भी शेयर कीजिये ताकि सभी लोग इस बारे जान सके।

Top 5 Way To Earn Online | 100% Genuine | How To Earn Money Online in Hindi
How To Earn Money Online in Hindi
Earning Online
दोस्तों जिन 5 तरीको के बारे में आज मैं बताने वाला हूँ।  वो सभी 100% Genuine है।
परन्तु अगर आप सोच रहे है की 2-5 दिन काम करके हम हजारो लाखो कमा सकते है तो आप गलत सोच रहे है, ऐसा सिर्फ और सिर्फ लॉटरी में ही Possible है,दोस्तों मेरे हिसाब से किसी भी काम में 2-5 दिन काम करके हजारो लाखो नहीं कमा सकते। उसके लिए आपको मेहनत और वक़्त दोनों देने पड़ते है, और अगर आपको कोई भी ऐसा Offer दे तो सोच लेना वो आपको उल्लू बना रहा है।

Online Earning का सीधा सा Funda है आप को यहाँ पे Patients रखने पड़ेंगे। Online Earning में समय तो लगता है लेकिन एक बार आपकी Earning शुरू हो जाती है तो वो समय के साथ-साथ बढ़ती जाती है और एक दिन ऐसा भी आता है जब 2-5 दिन में लाखो कमा सकते हो।

How To Earn Money Online in Hindi
How To Earn Money Online in Hindi
How To Earn Money Online in Hindi
 
आइये दोस्तों अब बात करते है उन 5 तरीको के बारे में।

1.Online Earning With Blogging.

जी हाँ दोस्तों अगर आप Beginner हो तो आप Blogger.com में Free में Blog बना सकते हो, यहाँ पर आप Complete Blog Create कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री में, Then आप उसमे अच्छे-अच्छे Article लिखो। वो भी Regular और अच्छा खासा Traffic लेके आओ।

How To Earn Money Online in Hindi
Blogging

 

Earn Online

आप हिंदी में भी Blogging कर सकते हो और आने वाले समय में Hindi Blogging का अच्छा Future है, यहाँ पर आपको सबसे ज्यादा Focus आपको Blogging Niche(Subject) पे करना होगा।  जो की सबसे इम्पोर्टेन्ट है।
अब मैं बताता हूँ की Blogging से पैसे कैसे कमाते है। दोस्तों जब आपके Blog पे अच्छा खासा ट्रैTraffic आने लगे तो आप Google AdSense  के लिए Apply कीजिये। Google आपके Blog का Check करेगा।  और अगर एक बार आपका Blog, Google AdSense  पे वेरीफाई हो जाये।
Then आपकी Earning चालू हो जाती है। अब कितनी Earning होगी ये आपके Blog के Traffic पे Depend करता है ।

2. How To Earn Online With Affiliate Marketing.

दोस्तों आज के समय में बहुत अच्छी और बहुत बड़ी-बड़ी Companies या Shopping Sites Affiliate Program चलाती है। जिनमे Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि है। यहाँ पर आपको Products Sell करना होता है, जिसके बदले आपको 1% to 10% तक कमीशन मिलती है  जहा से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

How To Earn Money Online in Hindi
Earn Money Online

सबसे पहले आपको किसी भी Websites पर Affiliate Account create करना है। Then अपनी Profile, Account Details, Pan Card Details आदि Update करना है। आपको आपका प्लेटफार्म सेलेक्ट करना है जिस Platform पर Selling करना चाहते हो, वो आपकी Blog, Website, Youtube Channel या Facebook Page हो सकता है। जिसपे अच्छा खासा ट्रैफिक हो।

इतना सेटअप करने के बाद आपको अपने हिसाब से किसी भी Product का Affiliate Link Create करके उसे Share कर सकते हो, अगर आपके पास  Blog, Website, Youtube Channel या Facebook Page नहीं है तो आप अपने रिस्तेदारो, पड़ोसियों और दोस्तों आदि से Shopping करवा सकते हो। और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

3. Earn Money From Instagram.

दोस्तों आज के समय में हम सभी लोग Instagram Use करते है, लेकिन हम Instagram से भी पैसा कमा सकते है ये बात हर कोई नहीं जानता है, आज मैं बताने वाला हूँ की Instagram से कैसे पैसे कमाए जाते है,
सबसे पहले आपको Instagram पर Account create करना होगा। अगर आपके पास Instagram Account पहले से है तो आप उसे भी उसे Use कर सकते है, अब आपको अपने Account पे अच्छी-अच्छी और Unique Post, पोस्ट करनी है, किसी का भी Duplicate Content नहीं होना चाहिए। और अपने Follower Increase करने है,
दोस्तों आपको आपको मेंन Focus Content पर करना है, आप अच्छे-अच्छे फोटोज पोस्ट कर सकते हो जो आप मोबाइल से शूट कर सकते हो। अगर फोटोज लोगो को पसंद आएगी तो आपके फोलोवर अपने आप बढ़ जायेगे।
जब आपके फोलोवर 5000 या इससे भी ज्यादा हो जायेंगे तब आप स्पोंसरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हो।
इसमें आपसे स्पोंसरशिप देने वाली कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करवाएगी, जिसमे आपको उस प्रोडक्ट से रेलेटेड एक पोस्ट, पोस्ट करनी है, उसके बदले आपको अच्छी खासी रकम मिल जाएगी।

4. Earn Money From Freelancing

दोस्तों आज के समय में बहुत सी ऐसी वेब्सीटेस है जो आपको ऑनलाइन वर्क प्रोविडेंस करवाती है, जैसे Freelancer.com, fiverr.com, Upwork.com आदि इन वेब्सीटेस पे आप वर्क कर भी सकते हो और आप अपना कोई भी काम करवा भी सकते हो।
How To Earn Money Online in Hindi
How To Earn Money Online in Hindi
इन Websites पे बहुत सारे काम होते है जैसे Logo Design, Poster Design, Video Editing, Content writing, Data Entry, Website Design, Web Development, और भी बहुत सारे काम होते जो की Dogital काम होता है।
ये सभी काम आप कर भी सकते हो या आपको कोई काम करवाना है तो इन Websites से freelancer Higher करके करवा सकते हो, अगर आपको खुद को काम करना है तो आप काम कर सकते हो और घर बैठे Online Earning कर सकते हो

5. Earn Money From YouTube.

दोस्तों आप यूट्यूब पर Channel Create कर सकते है। Channel Create करने के बाद आप उसमे अच्छी-अच्छी Video Upload करेंगे, लेकिन आप को किसी का Content, Video या Sound इस्तेमाल नहीं करना है, आपका Content Unique होना चाहिए।
Top 5 Way To Earn Online | 100% Genuine | How To Earn Money Online in Hindi
Earn Money Online
How To Earn Money Online
दोस्तों YouTube से कमाई का जरिया है Google Absence, Google Absence आपके Videos पर Ads दिखाता है, उन Ads पे जब कोई User Click करता है तो उसका पैसा आपको मिलता है।
पहले आपका Youtube Channel आसानी से Monetize हो जाता था। लेकिन अब YouTube की नई Policy के अनुसार आपको Monetize के लिए 1000 Subscriber ans 4000 Hour का View Time होना चाहिए, तभी आप Monetize के लिए Applicable हो पाओगे
अगर आपका Content अच्छा औरUnique है तो 1000 Subscriber आसानी से हो जायेंगे और 4000 hour  का View Time भी आसानी से कम्पलीट हो जाता है।  फिर आप अपने Channel को Monetize करके पैसा कमा सकते होअगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। Technology से Releted Article आपको यहाँ पर मिलता रहेगा।  धन्यवाद।

Leave a comment