Freelancing क्या है और घर बैठे पैसे कैसे कमायें

Freelancing क्या है और घर बैठे पैसे कैसे कमायें

दोस्तों आज के time में online jobs की बहुत demand है, ऐसे बहुत सारे works और jobs है जिसे आप घर बैठे कर सकते है। और पैसा earn  कर सकते हो। अगर आप भी घर बैठे job करने की सोच रहे है या online money earn करना चाहते हो, वो भी घर बैठे। तो ये पोस्ट आपके लिए है। 

 

Freelancing क्या है और घर बैठे पैसे कैसे कमायें

freelancing क्या है ?

दोस्तों आज के Time में बहुत सी ऐसी website है जो आपको Online वर्क Provide करवाती है। और उसके लिए Payment देती है।
मानो किसी व्यक्ति को अपनी website के लिए Logo Design करवाना है या Website  के लिए Content Writer  की जरुरत है, और अगर आप को Logo Design करना आता है या Content लिखना आता है, तो उस Work के लिए Online Bid(बोली) लगा सकते हो, मतलब आप अपना proposal रख सकते हो, जिसमे आप बताओगे की आप उस Work को कितने पैसो में कर सकते हो।
और अगर सामने वाले व्यक्ति को आपका proposal पसंद आये तो वो आपको Work दे सकता है। जिसके बदले में आपको उतने ही पैसे मिलेंगे जितने की आपने Bid(बोली)  लगाई है इस प्रक्रिया को ही freelancing कहते है।अब आपको समझ में आ गया होगा की फ्रीलांसिंग किसे कहते है, दोस्तों इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सरे तरीके है, जिनके बारे मे मैं आगे पोस्ट में बताऊंगा, इनमे से सबसे बेस्ट फ्रीलांसिंग ही है।

Freelancing Works & Payments

अब बात करते है इन websites पे Work कैसे होता है, और Payment कैसे मिलता है।
generally  इन websites पे दो तरह के लोग काम करते है,  पहला वो जिसको work करवाना होता है तथा दूसरा वो जो इस work को करता है। जिसे हम freelancer कहते है।
अब जब भी कोई वर्क करवाने वाला क्लाइंट work पोस्ट करता तो उसके साथ उस काम के लिए Website को पेमेंट करता है। और इसी Payment को Website जब तक अपने पास Hold करके रखती है,
जब तक उस Work को Freelancer Complete करके Submit ना कर दे।
Submit करने के बाद ही Website, Freelancer को Payment Release  करती है।

Freelancing Sign Up  / Register

जब भी आप ऐसी किसी भी Website पर जाओगे तो आपको Select करना होगा, की आप Work करना चाहते हो या Freelancer को हायर करके अपना Work करवाना चाहते हो।
उसके बाद आपको sign  up / Register करना होगा। जिससे आपका Account Create हो जायेगा

Freelancing Setup Profile

Login करने के बाद आपको अपनी Profile को Update करना है, जिसमे आप अपनी Personal Details, Work Details और Payment Details fill कर सकते है
और अगर आपने पहले ही अपने Work से Related किसी  Project पे काम किया है तो उसकी Details तथा उस Project को Upload कर दो। इससे आपकी Profile और भी Attractive लगेगी।
इसके बाद आपको अपने Work से Related जॉब्स पे bid (बोली ) लगानी है, और जैसे आपको Work मिल जाये
तो आपको Time पे अपना Work Complete करके Submit करना है और अपना Payment प्राप्त करना है।

 

 

Content Writing in Hindi,कंटेंट राइटिंग क्या है ?

 

 

 

 
 
 

0 thoughts on “Freelancing क्या है और घर बैठे पैसे कैसे कमायें”

Leave a comment